Skip to main content

जोशीवाड़ा की घटना : कोटगेट से दो पीर तक ऑटो स्टैंड बना दिया, दो दिन से चल रहा तनाव

आरएनई, बीकानेर।

बेतरतीब ट्रैफिक, अनधिकृत टैक्सी स्टैंड, पुलिस की नजरअंदाजी और इससे बढ़ रही आम लोगों की परेशानी। कुछ शब्दों में कहें तो यह तकलीफ है बीकानेर में कोटगेट से लेकर दाऊजी मंदिर तक रहने और कारोबार करने वाले लोगों की।

आये दिन पुलिस-प्रशासन के सामने जाहिर हो रही इस परेशानी का कोई समाधान नहीं निकला और इधर अनधिकृत स्टैंड बनाकर खड़े ऑटोवालों से स्थानीय वाशिंदों का तनाव होने लगा। नतीजा शुक्रवार सुबह गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये। बीच रास्ते पर पत्थर, पाटे रखकर रास्ता जाम कर दिया। एक ओर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बढ़ी भीड़, दूसरी ओर आक्रोशित लोगों की ओर से लगाया गया जाम। नतीजा कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग से लेकर तेलीवाड़ा मोड़ तक वाहनों की कतार लग गई। सैकड़ों वाहन फंस गए।
हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची। अव्यवस्था की शिकायत करने वाले लोगों से बातचीत शुरू की। पुलिसकर्मियों में से एकाध ने जब कानूनी कार्रवाई की घुड़की दी तो एकबारगी तनाव बढ़ने लगा और अगुवाई कर रहे लेाग ‘कोई भी कार्रवाई सहन करने को तैयार हैं’ कहते हुए उखड़ गए। हालांत बिगड़ते देख वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

प्रदर्शनकारियों में शामिल एडवोकेट दुर्गा शंकर बोहरा, हर्षवर्धन जोशी, भरत जोशी, राहुल जोशी, महेंद्र हर्ष, दिलीप जोशी, साहिल बोड़ा आदि से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता कार्रवाई का आश्वासन दिया। आखिरकर शाम पांच बजे बाद जाम हटा और यातायात सुचारू हुआ।