‘ सुनो कहानी ‘ में इस बार श्रोता सुनेंगे हरीश से उसकी कहानियां, 12 जनवरी को 5 बजे धरम सज्जन ट्रस्ट में आयोजन
RNE Network
ऊर्जा थियेटर सोसायटी की तरफ से शुरू किए गए नवाचार ‘ सुनो कहानी ‘ में इस बार रविवार 12 जनवरी को शाम 5 बजे धरम सज्जन ट्रस्ट में श्रोता हरीश बी शर्मा से उनकी हिंदी व राजस्थानी कहानियां सुनेंगे।
रंगकर्मी अशोक जोशी ने बताया कि ऊर्जा थियेटर सोसायटी ने रंगकर्म व साहित्य को नजदीक लाने के लिए बीकानेर में यह नवाचार आरम्भ किया है। इस खास आयोजन में अनिरुद्ध उमट, मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ भी अपनी कहानियों का पाठ कर चुके हैं। जोशी ने बताया कि इस महत्ती आयोजन में कुछ और नया जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि ये देश का एक विशिष्ट आयोजन बन सके।