नोरा फतही और प्रियंका चौपड़ा प्रभावित, बॉलीवुड तक आग का असर, हॉलीवुड के जंगल की आग का असर बॉलीवुड पर भी
RNE Network
अमरीका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग 100 घन्टे से अधिक हो जाने के बाद भी फैलती हुई अब हॉलीवुड हिल्स में दस्तक दे चुकी है। जिसकी आंच अब बॉलीवुड तक भी पहुंच रही है।
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतही भी लॉन्स एंजिल्स के होटल में फंस गई थी और उन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया। वहीं इससे पहले अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा ने भी अपने घर से दिख रही आग की तस्वीरें शेयर कर चिंता जताई थी। हालात बिगड़ते देख अब हॉलीवुड हिल्स से भी लोगों को निकाला जा रहा है।