Skip to main content

Jodhpur : दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्राचीन गुरुकुल परंपरा और वर्तमान शिक्षा पर मंथन

  • अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आयोजन आयोजन

RNE Bikaner.

मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में दो दिन चली राष्ट्रीय संगोष्ठी में बीकानेर के डॉक्टर जगदीश नारायण ओझा ने “प्राचीन गुरुकुल परंपरा और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था” विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली और वर्तमान में बदलते परिप्रेक्ष्य के बीच सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उच्च शिक्षा द्वारा 10-11 जनवरी को आयोजित इस संगोष्ठी में देशभर के शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विचार रखते हुए डॉ. जगदीश नारायण ओझा ने शिक्षा प्रणाली में नवाचार, नैतिक मूल्यों के पुनःस्थापन और भारतीय परंपराओं के समावेश पर विस्तार से चर्चा की । राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी शैक्षिक विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान शिक्षा में प्राचीन गुरुकुल प्रणाली के सिद्धांतों का समावेश नई पीढ़ी के समग्र विकास में सहायक होगा।