Skip to main content
महाकुंभ 2025 शाही स्नान तारीख

इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, महाकुंभ 2025 शाही स्नान तारीख और तिथियां

RNE Special

तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम तट पर सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत आज से होगी।

 महाकुंभ 2025 शाही स्नान तारीख और तिथियां


पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ, महाकुंभ मेले में कल्पवास आरम्भ हो जायेगा। इस महाकुंभ 2025 में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे। इसके साथ ही लाखो की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का निर्वहन करेंगे। परंपरा के अनुसार श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे।


कल्पवासियों के लिए विशेष टेंट:

मेला क्षेत्र में गंगाजी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं। इन सभी कल्पवासियों के टेंट में बिजली, पानी के कनेक्शन के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है।

 महाकुंभ 2025 शाही स्नान तारीख और तिथियां

महाकुंभ 2025 शाही स्नान:

  1. 13 जनवरी– पौष पूर्णिमा, कल्पवास प्रारम्भ
  2. 14 जनवरी– मकर सक्रांति
  3. 29 जनवरी– मौनी अमावस्या
  4. 3 फरवरी– बसंत पंचमी
  5. 12 फरवरी– माघ पूर्णिमा, कल्पवास का समापन
  6. 26 फरवरी– महाशिवरात्रि, महाकुंभ का अंतिम दिन