कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की एक सूची रात को जारी की, अब भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय होने बाकी
RNE Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पार्टियां सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगी हुई है। अब तक केवल आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवार घोषित किये हैं। भाजपा व कांग्रेस अभी तक पूरे उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है।
कल रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक सूची और जारी की। इस सूची में 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए हैं। मुंडका से धर्मपाल को, किरारी से राजेश गुप्ता को टिकट दिया गया है। मॉडल टाउन से कुंवर करन सिंह, पटेल नगर से पूर्व सांसद कृष्णा तीर्थ, हरिनगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबनी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नफजगढ़ से सुषमा यादव को टिकट दिया गया है।