Skip to main content
rpsc

सहायक आचार्य भर्ती के लिए पात्रता जांच की विचारित सूची जारी, चिकित्सा विभाग में है सहायक आचार्यो की भर्ती

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्यों व ब्रांड स्पेशिलिटी भर्ती की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की विचारित सूची को जारी कर दिया है।

लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य – ब्रांड स्पेशिलिटी ( चिकित्सा शिक्षा विभाग ) सवीक्षा परीक्षा – 2021 के तहत पात्रता जांच के लिए डेंटल एंड प्रोस्थेटिक हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी, फिजियोलॉजी एवं पी एंड एसएम की विचारित सूचियां जारी की है। यह सूची अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के लिए है।