Mahakumbh 2025: कुम्भ से लोग जा रहे रामलला का दर्शन करने, अस्थायी शहर की रोज होती है सफाई
RNE Network
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के रोज आने का सिलसिला जारी है। भक्त आते हैं और सुबह सुबह संगम में डुबकी लगा अपने को धन्य मानते हैं। जिसे जहां जगह मिल रही है वो रात काट रहा है ताकि सुबह संगम में डुबकी लगा सके।
अलग अलग अखाड़ों व जिला प्रशासन ने हालांकि कुम्भ में आने वालों के लिए कई प्रबंध कर रखे हैं। अनेक अखाड़े जहां लोगों के ठहरने, सोने का प्रबंध कर रहे हैं वही अधिकतर अखाड़े खाने की सेवा अनवरत चला रहे हैं। साधु, संत लगातार श्रद्धालुओं की सेवा की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं ताकि किसी को तकलीफ न हो।
अस्थायी शहर के लिए सफाई योद्धा:
प्रयागराज के विभिन्न मार्गों को पूरा साफ रखने के लिए सफाई योद्धा लगातार शिफ्टों में काम कर रहे हैं। यहां आने वालों को जरा सी भी गंदगी नहीं दिख रही। महाकुम्भ के लिए 4000 हेक्टेयर में बसे अस्थायी शहर की सफाई के काम मे 10 हजार सफाई योद्धा लगे हुए हैं। संगम की रेत पर यह अस्थायी शहर है।
संगम में डुबकी के बाद अयोध्या:
देश भर से आ रहे भक्त पहले संगम में डुबकी लगाते हैं और बाद में अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। एक साथ दो बड़े धर्म के काम करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है।