Skip to main content

सीएम का कर्मचारियों से संवाद, वेतन विसंगति सहित कई मुद्दे उठे

  • खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हो
  • ठेकाकर्मियों का शोषण भी रुके

RNE Network

राज्य के बजट को लेकर जनता के सुझाव मंगवाने के बाद सीएम भजनलाल ने अलग अलग वर्गों से संवाद करना आरम्भ किया है ताकि उनकी अपेक्षाओं को भी राज्य के बजट में स्थान मिले। इसी कड़ी में सीएम ने कर्मचारी संगठनों से संवाद किया।

सीएम ने कहा कि कर्मचारी राज्य की महत्त्वपूर्ण कड़ी है, हमारी प्राथमिकता है कि कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कर्मचारी भी समर्पण व सेवा भाव से काम करे।

संवाद में कर्मचारियों ने खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, विभिन्न सरकारी विभागों में ठेके पर लगे कर्मचारियों के शोषण को रोकने के लिए रेक्सो की तर्ज पर कम्पनी बनाने का सुझाव दिया। मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवलीकर्मियो के समान वेतन – भत्ते और ग्रामीण कर्मचारियों को 10 प्रतिशत भत्ता देने की मांग उठाई।

संवाद में थे ये संगठन:

सीएम से संवाद में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, सचिवालय सेवा, मन्त्रायलिक सेवा, कार्मिक, आंगनबाड़ी, जलदाय विभाग, पटवारी सेवा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, कृषि सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व पेंशनरों से जुड़े संगठन आये।

ये रखी गई मांगे:

वेतन विसंगति, ग्रेड – पे, पदोन्नति अवसरों का पर्याप्त सृजन, संविदाकर्मियों का नियमतिकरण, दिव्यांगों को आरक्षण और कर्मचारियों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट