पेन व पेपर मोड पर ही होगी इस बार परीक्षा, परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जायेगी
RNE Network
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट – यूजी ऑनलाइन मोड में नहीं होगी। इस परीक्षा को पेन और पेपर मोड पर ही कराया जायेगा। परीक्षा एक ही दिन में आयोजित होगी।
यह निर्णय शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच बैठक के बाद लिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नीट देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसे एनटीए ही आयोजित करता है। 2024 में इसमें रिकॉर्ड 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे।
देश मे एमबीबीएस के लिए 1.08 लाख सीटें है। इनमें से लगभग 56 हजार सीटें सरकारी अस्पतालों और 52 हजार निजी कॉलेजों में है। पिछले साल पेपर लीक विवाद के बाद परीक्षा सुधारों के लिए जब दबाव बढ़ा तो नीट यूजी को ऑनलाइन मोड पर कराने की चर्चा हुई थी।