Skip to main content

Jaipur Bomb Blast में पिता को खोने वाली मुस्कान को बिटिया मान समाजसेवी संस्थाओं ने इतनी धूमधाम से शादी की, देखने वाले दंग

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान के जयपुर में गुरुवर रात हुई एक शादी कितनी खास है यह अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल होने वाले अतिथियों में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक कालीचरण सराफ, स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज, गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निंबाराम सहित बड़ी तादाद में हस्तियां शामिल हुई।

जानिए ऐसा क्या था इस शादी में :

दरअसल यह उस मुस्कान तंवर की शादी थी जिनके पिता घनश्याम तंवर की 11 साल पहले जयपुर बम ब्लास्ट में जान चली गई थी। ऐसे में मुस्कान की शादी का पूरा जिम्मा सर्व मंगल सेवा समिति और राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा ने उठाया। दिल्ली रोड स्थित रोशन हवेली में धूमधाम से शादी की। मुस्कान ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एम.कॉम तक की पढ़ाई पूरी की है। जयपुर में 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट की पीड़िता मुस्कान तंवर के जीवन में खुशियों की नई सुबह आई। गुरुवार को देवराज सिंह के साथ वह परिणय सूत्र में बंध गई।

यूं आगे आई समाजसेवी संस्थाएं :

मुस्कान के पिता घनश्याम सिंह तंवर की मृत्यु सांगानेरी गेट के बालाजी मंदिर के पास हुए धमाके में हुई थी। उनकी मां जतना तंवर ने बताया कि बेटी की सगाई तो कर दी थी, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए आर्थिक संकट था। बालाजी मंदिर में प्रार्थना के दौरान पुजारी से इन समाजसेवी संगठनों की जानकारी मिली। सर्व मंगल सेवा समिति के अध्यक्ष रवि नैय्यर और महासभा के महामंत्री संजीव नारंग के नेतृत्व में दोनों संस्थाएं अब तक 9 पीड़ित बेटियों की शादी करवा चुकी हैं। मुस्कान इस श्रृंखला में 10वीं बेटी हैं। संस्था ने मुस्कान की शादी की सभी तैयारियां उसकी पसंद के अनुसार की हैं, जिसमें कपड़ों से लेकर गहनों तक की खरीद शामिल है।