Skip to main content

ऊर्जा थियेटर सोसायटी का आयोजन: साहित्य और रंगमंच का संगम

RNE Network

ऊर्जा थियेटर सोसायटी की तरफ से आयोजित हो रहे नवाचार ‘ सुनो कहानी ‘ में इस बार कवि, कथाकार, आलोचक, अनुवादक, एंकर व साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित संजय पुरोहित अपनी कहानियां श्रोताओं को सुनायेंगे। ये आयोजन 19 जनवरी रविवार को धरम सज्जन ट्रस्ट, गंगाशहर रोड़ में शाम 5 बजे होगा।

ऊर्जा थियेटर सोसायटी के अशोक जोशी ने बताया कि इस आयोजन से साहित्य व रंगकर्म को समीप लाने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है। सुनो कहानी श्रृंखला में अब तक अनिरुद्ध उमट, मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘, हरीश बी शर्मा आदि अपनी कहानियां सुना चुके हैं। कहानियों के पठन के बाद उस पर चर्चा भी की जाती है।