रोज लाखों लोग कर रहे गंगा स्नान, भक्ति व आस्था का सैलाब उमड़ा, कल 29.10 लाख ने लगाई गंगा में डुबकी
- सेवादारों की तरफ से हर भक्त के लिए सुविधाएं
- राजस्थान सरकार भी देगी सुविधाएं
RNE Network
प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में भक्ति व आस्था की गंगा भी लगातार बह रही है। रोज लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर रहे हैं। वहीं अखाड़े, कई संस्थाएं, राज्य सरकारें व यूपी सरकार प्रयागराज पहुंचने वालों के लिए आवास, भोजन आदि की व्यवस्था कर रही है। सेवादारों में सेवा की होड़ लगी हुई है।
अनेक राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य से महाकुम्भ में आने वालों के लिए खास प्रबंध किए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरे नये बसे अस्थायी नगर को संभाल रखा है। भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आधुनिक तकनीक से व्यवस्था की जा रही है। एक आंकड़े के अनुसार कल 29.10 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया।
राजस्थान सरकार की व्यवस्था:
महाकुम्भ में राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीएम भजनलाल के निर्देश पर विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीर्थराज प्रयागराज में ‘ राजस्थान मंडप ‘ तैयार किया गया है। जिसमें निःशुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं के लिए डबल बैड अटैच युक्त 49 टेंट एवं 30 बेड डोरमेट्री में निःशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आगंतुकों की मदद के लिए हेल्पडेस्क, कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। प्रयागराज में किसी भी तरह की सहायता व जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 9929860529, 9887812885 अथवा देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष 0294- 2426130 पर सम्पर्क किया जा सकता है।