Skip to main content

आरजीएचएस में बुजुर्गों को सरकार ने छूट देने का निर्णय किया, 75 वर्ष व अधिक उम्र के लोगों को नहीं खिंचवानी होगी फोटो

RNE Network

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना ( आरजीएचएस ) में वृद्धजनों को अब लाइव फोटो खिंचवाने की जरूरत नहीं है। इसके आदेश कार्यालय परियोजना निदेशक राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की ओर से जारी किए गए हैं।


75 वर्ष या इससे अधिक आयु के रोगियों के लिए आरजीएचएस प्रणाली में ओपीडी परामर्श पर अनिवार्य लाइव फोटो पर छूट दी गई है। हालांकि इसमें जो छूट दी गई है वो सभी बुजुर्गों के लिए नहीं है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है।

इनको मिली है छूट:

बेड रेस्ट वाले मरीज को केवल तभी बिस्तर पर पड़ा माना जायेगा, जब वह किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो, न कि किसी अस्थायी कारण जैसे किसी दुर्घटना के कारण। इसके लिए आरजीएचएस सूचीबद्ध अस्पताल के संस्थान प्रमुख या अस्पतालों, सेटेलाइट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यूनिट हेड, सीएमएचओ, पीएमसी की ओर से सत्यापित डॉक्टर से हस्ताक्षरित और मुहरबन्द प्रमाण पत्र जरूरी होगा। इस प्रारूप में प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा किया जा सकता है। ऐसे मरीज की ओर से अस्पताल आने वाले व्यक्ति के साथ संबंध बताने वाला एक पहचान पत्र जमा कराना होगा।