Skip to main content

Bikaner : बारातियों की कार सांड से टकराई, हवा में पलटियां खाई, चार की मौत

RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर आई है। इसके साथ ही दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में दो चचेरे भाई थे। कार सवार सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सांड आ जाने कार हवा में कलाबाजियां खाती कई बार पलटी।

हालांकि मौके पर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे और कार में में से लहूलुहान सवारों को निकाल हॉस्पिटल के गए जहां चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में भगवान दास (28) पुत्र नौरंगदास, विनोद (22) पुत्र हजारी भारती, सुनील (18) पुत्र जयनारायण भारती और कालू भारती (35) शामिल हैं।

दरअसल कार सवार लोग चूरू के भोजासर छोटा गांव से बारात में लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे। इस दौरान हंसेरा गांव के पास ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई और टाइगर फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे।