Skip to main content

महाकुम्भ को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाला शिक्षक निलंबित, बारां जिले का है ये शिक्षक, अनर्गल टिप्पणी की थी

RNE Network

बारां जिले के तेलनी में कार्यरत अध्यापक संजय मीणा को महाकुम्भ पर अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाई की गई है। इस अध्यापक ने महाकुम्भ, भगवान राम तथा ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

इस शिक्षक के निलंबन का आदेश वहां के जिला शिक्षा अधिकारी ने किया है। निलंबन के दौरान शिक्षक का मुख्यालय छबड़ा रहेगा। उल्लेखनीय है कि संजय अध्यापक लेवल – 2 हिंदी राउप्रावि तेलनी ब्लॉक शाहाबाद जिला ने प्रयागराज महाकुम्भ पर अनर्गल व अमर्यादित टिप्पणी की थी।