साहित्य और संवाद का संगम: संजय पुरोहित के साथ ‘सुनो कहानी’ कार्यक्रम
RNE Network
धरम सज्जन ट्रस्ट, गंगाशहर रोड़ में आज शाम 5 बजे होने वाले ‘ सुनो कहानी ‘ आयोजन में कवि, कथाकार, अनुवादक, आलोचक, एंकर संजय पुरोहित अपनी कहानियां सुनायेंगे। ऊर्जा थियेटर सोसायटी के इस आयोजन में अब तक अनिरुद्ध उमट, मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘, हरीश बी शर्मा आदि कहानी पाठ कर चुके हैं।
संजय पुरोहित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित है। वे इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ‘ उन्मेष ‘ में भी रचना पाठ कर चुके हैं जिसमें दुनिया के 1500 लेखकों ने भाग लिया। संजय पुरोहित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की तरफ से आयोजित देश के सबसे बड़े ‘ साहित्योत्सव ‘ में भी भागीदारी कर चुके हैं, जिसमें 1000 लेखकों ने भाग लिया। कहानी पठन के बाद उस पर बातचीत भी होगी।