Skip to main content

Power Cut : कल सुबह से बीकानेर के इन क्षेत्रों में अलग अलग समय पर बिजली रहेगी गुल

RNE, BIKANER.

बिजली-कटौती

GSS / फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति आवश्यक है, सोमवार 20 जनवरी 2025 के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्वि सिद्वि कॉलोनी, महादेव नगर आदि का क्षेत्र।

प्रातः 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

दाऊ जी मंदिर के पास, चूनगरों का मोहल्ला, शिव शक्ति पुराना भाया कुआँ, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिनानी चौक, फूल बाई कुआ, दो पीर के पास, विजय मॉल, रामपुरिया कोलाज के पीछे, आदि का क्षेत्र।

प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक

एक टांग ट्रांसफार्मर से संबधित क्षेत्र ।