Skip to main content

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम में एफआईआर दर्ज हुई, मोहन भागवत पर दिए एक बयान के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

RNE Network

कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें आरोप है कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला बयान दिया। बीएनएस की धारा 152 के तहत दर्ज ये मामला गैर जमानती है।

नेता प्रतिपक्ष पर ये मामला असम के एक वकील ने एफआईआर के जरिये दर्ज कराया है। इसमें उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ कथित तौर पर सार्वजनिक मंच से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं। जिस धारा में यह मामला दर्ज हुआ है उसमें यदि राहुल की गिरफ्तारी होती है तो उनको जमानत के लिए सीधे कोर्ट जाना पड़ेगा।