Skip to main content

भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहे आज़म चीमा को दिल का दौरा

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

लश्कर के खुफिया प्रमुख 70 साल के आतंकी आज़म चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौत हो गई । उसकी मौत के बाद अब उसके गुर्गों और जिहादियों में डर का माहौल बन गया है। चीमा ने ही 26/11 के मुंबई हमले कराए और 2006 में हुए मुंबई ट्रेन ब्लास्ट भी उसने ही करवाया। इसके अलावा भारत में हुए कई आतंकी हमलों में उसका हाथ रहा है।

बीते कुछ समय से वो पाकिस्तान के बहावलपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वो यहां एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर भी चला रहा था, जिसमें वो पाकिस्तानी नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आंतकी ट्रेनिंग दे रहा था। सिर्फ बहावलपुर में ही नहीं कराची समेत कई शहरों में उसके ये शिविर काम कर रहे थे।

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के फैसलाबाद में आतंकी चीमा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। चीमा अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से काफी सालों तक संपर्क रहा था। भारत में आतंकी गतिविधियों में उसने ओसामा का काफी साथ दिया था।

आतंकी करीम टुंडा के भी संपर्क में था चीमा

आपको बता दें कि अभी तक आज़म चीमा हाल ही अजमेर की टाडा कोर्ट से बरी हुए आतंकी करीम टुंडा के भी संपर्क में रहा था। आतंकी करीम टुंडा ने 1993 में हुए अजमेर में हुए बम ब्लास्ट समेत 40 बम ब्लास्ट वाले मामलों का साजिशकर्ता था।

भारत में लश्कर-ऐ-तैयबा के प्रमुख हमले

लश्कर-ए-तैयबा की प्रमुख आतंकी चीमा भारत में हुए कई हमलों में शामिल था। जिसमें साल 2000 में हुआ संसद हमला, 2001 में हुआ जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमला कर सेना के जवानों की हत्या, 2001 में ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हमला भी इसी आतंकी संगठन ने कराया। हालांकि तब वो लश्कर का प्रमुख कमांडर नहीं बना था।