पार्ट बी में कोई विकल्प नहीं, सभी पांच प्रश्न अनिवार्य, कल से जेईई मेंस की नये प्रारूप में परीक्षा
RNE Network
कोविड महामारी की समाप्ति के बाद जेईई मेंस 2025 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक नए प्रारूप में किया जायेगा। जेईई मेंस 2025 की परीक्षा 22 जनवरी यानी कल से आरम्भ होगी।
इसमें विशेष बदलाव किए गए हैं। इस वर्ष जेईई मेंस के प्रश्न पत्र में पार्ट बी में अब कोई विकल्प नहीं होगा। इससे पहले, विद्यार्थियों को 10 प्रश्नों में से 5 प्रश्न चुनने का विकल्प मिलता था। लेकिन अब सभी 5 प्रश्न अनिवार्य होंगे।
1.20 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा:
एनटीए की ओर से आयोजित यह परीक्षा 6 दिनों में 11 शिफ्टों में होगी। इसमें एक शिफ्ट में 1 लाख 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। बीई/ बीटेक प्रवेश परीक्षा के साथ बी – आर्क / बी – प्लानिग प्रवेश परीक्षा भी 30 जनवरी को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। देश विदेश के 331 शहरों में यह परीक्षा होगी।