आरएएस प्री की परीक्षा को लेकर सरकार गम्भीर, सीएम करेंगे समीक्षा, पिछली गलतियों से बचाव के लिए सीएम 6 बजे लेंगे बैठक
RNE Network
राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2024 को लेकर राज्य सरकार बेहद गम्भीर है। पिछली सरकार के समय इस परीक्षा को लेकर लगे आरोपों, पेपर लीक आदि की समस्याओं से निजात पाने के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीर है। राज्य सेवा की यह सबसे बड़े पद की परीक्षा है, इसलिए उसके पारदर्शी रहने में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। खुद सीएम इस परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम 6 बजे अहम बैठक लेंगे। ये बैठक आरएएस प्री परीक्षा को लेकर है। आरएएस व आरटीएस प्री परीक्षा – 2024 की तैयारियो की समीक्षा को लेकर यह बैठक हो रही है। सीएमओ में प्रस्तावित इस बैठक में डीओपी सचिव शुचि त्यागी शामिल होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए यह बैठक हो रही है।