20 मिनट तक एयर होल्ड पर रहा राज्यपाल का चार्टर, ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण चार्टर को उतरने की अनुमति नहीं
RNE Network
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का चार्टर कल जयपुर एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका, उसे 20 मिनट तक हवा में ही रोके रखा गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 मिनट राज्यपाल का विमान हवा में ही रहा, बाद में उतरा।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राज्यपाल का चार्टर मंडराता रहा, क्योंकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने उतरने की अनुमति प्रदान नहीं की। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार राज्यपाल शाम को करीब 5 बजे हुबली से जयपुर आये थे। जब उनका चार्टर उतरने वाला था उस वक्त एयर ट्रैफिक कंजेशन था इस वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण करीब 20 मिनट तक चार्टर को एयर होल्ड पर रखा गया।