Skip to main content

बिरला, मेघवाल, शेखावत, दुष्यंतसिंह फिर मैदान में, भूपेन्द्र यादव भी चुनाव लड़ेंगे

  • राहुल कस्वां का टिकट कटा, श्रीगंगानगर अभी घोषित नहीं, ज्योति मिर्धा, महेन्द्रजीतसिंह मालवीय भाजपा उम्मीदवार
  • बीकनेर से अर्जुनराम, कोटा से ओम बिरला फिर भाजपा प्रत्याशी

आरएनई, नेटवर्क।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवरों की पहली सूची जारी कर दी है। 195 लोकसभा सीटों की इस सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। पहली सूची में ही बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला को फिर से मौका दिया गया है। ऐसे में अर्जुनराम लगातार चौथी बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में है। वे अब तक सभी तीन चुनाव जीत चुके हैं।

जानिये कहां से, किसे मैदान में ला रही भाजपा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री एक लोकसभा अध्यक्ष दो पूर्व मुख्यमंत्री को मौका दिया गया है।
राजस्थान में कोटा से ओम बिरला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, अलवर से भूपेन्द्र यादव, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, सीकर से सुमेधानंद, पाली से पीपी चौधरी, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया, नागौर से ज्योति मिर्धा, जालोर से लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय को टिकट दिया गया है।

देखें लाइव : देशभर में किसे, कहां मिला टिकट

इन सांसदों के टिकट कटे :

कनकमल कटारा, रंजीता कोली, राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुनलाल मीणा का टिकट कटा। इनकी जगह महेन्द्रजीतसिंह मालवीय, रामस्वरूप कोली, देवेन्द्र झाझड़िया, लुंबाराम चौधरी और मन्नालाल रावत को प्रत्याशी बनाया गय है।