Income Tax in Budget 2025 : 12 लाख की आय तक इस तरह छूट कि टैक्स नहीं लगेगा
- Income Tax in Budget 2025 : 12 लाख की आय तक इस तरह छूट कि टैक्स नहीं लगेगा
- इनकम टैक्स पर नया बिल लाएगी, अगले सप्ताह आएगा बिल
RNE New Delhi.
बजट के जिस मद पर सभी वर्गों की सबसे ज्यादा नजर रहती है वह है इनकम टैक्स को लेकर घोषणा। इस बार भी FM सीतारमण जब बजट भाषण पढ़ते हुए इनकम टैक्स के मुद्दे पर आई तो लोग ध्यान से देखने सुनने लगे। यहां उम्मीद टैक्स स्लैब में चेंजेज को लेकर थी लेकिन वित्तमंत्री ने चौंकाने वाली घोषणा कर दी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा यह कि है वे संसद में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी। यह बिल अगले सप्ताह संसद में पेश होने की संभावना है। ऐसे में नए बिल में क्या होगा इसको लेकर चर्चा छिड़ने के साथ ही नए टैक्स स्लैब पर भी नजर रही। ज्योंहि ही स्लैब की घोषणा हुई मिडल क्लास की बल्ले-बल्ले हो गई। इस घोषणा के मुताबिक 12 लाख की आय को इस तरह प्रबंधित किया जा सकेगा कि 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
ये है नया टैक्स स्लैब :