Skip to main content

BCCI Naman Awards: अश्विन को मिला स्पेशल अवॉर्ड, सरफराज भी सम्मानित

RNE Network

सचिन तेंदुलकर को श ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 साल सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सचिन के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस सम्मान को पाकर सचिन ने कहा कि हमेशा अपने खेल को महत्व दें और अपने खेल का ख्याल रखें। मैं मौजूदा भारतीय क्रिकेटर के तौर पर कभी मैदान पर नहीं उतर पाऊंगा, इसका अहसास मुझे उस अंतिम दिन (2013) हुआ। इसी तरह जब आप संन्यास लेंगे तो आपको अहसास होगा कि आप कुछ साल पहले कहां थे।

दरअसल बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड समारोह में वर्तमान टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दिए जाने वाला पाली उमरीगर अवॉर्ड और महिलाओं में टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।