चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कतई बर्दास्त नहीं : चुनाव आयोग
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरह से बच्चों के इस्तेमाल के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जायेगी। आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि रैलियां, नारे लगाने, पोस्टर वितरित करने से बच्चों को दूर रखें।
चुनाव प्रचार या रैलियों के दौरान राजनीतिक नेताओं और उम्मीदवारों को अपने वाहन में बच्चों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि माता- पिता के साथ प्रचार के दौरान बच्चों की मौजूदगी को आयोग के निर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जायेगा।आयोग ने कहा कि राजनीतिक अभियान में बच्चों की भागीदारी पर रोक रहेगी। प्रचार के दौरान बच्चों से कविता पाठ, नारे लगवाना, या पार्टी के प्रतीक चिन्ह का प्रदर्शन निर्देशों का उल्लंघन होगा।