Skip to main content

Madhya Pradesh : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का, पीएम आवास, नौकरी मांगने गया था

RNE Network, Shivpuri.

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई में पहुंचे एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। वह किसी अनहोनी को अंजाम दे पाता उससे पहले ही पुलिस दबोचकर थाने ले गई। जानकारी मिली है कि युवक पीएम, आवास और टीचर की जॉब को लेकर मंत्री सिंधिया से मिलने पहुंचा था। जब मिलकर बात नहीं हो पाई तो खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

मामला यह है :

ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी के दौरे पर थे। इस दौरान जनसुनवाई शिविर लगाया। खुद केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी भूपेन्द्र गुप्ता नाम के युवक ने कार्यक्रम स्थल पर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। दरअसल भूपेन्द्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी शिकायत सुनाने के लिए पहुंचा था। काफी देर तक वह मंत्री के नजदीक पहुंचकर अपनी बात नहीं बता पाया। ऐसे में उसनेअचानक खौफनाक कदम उठाया और खुद पर पेंट्रोल डालआत्मदाह की कोशिश करने लगा। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पुलिस ने उसे फौरन रोक लिया। जिस जगह पर भूपेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डाला वो थोड़ी दूरी पर थी, जिसके कारण सिंधिया की नजर उस पर नहीं पड़ी।