
नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन में इस बार गलती सुधारने का मौका नहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नई व्यवस्था
RNE Network
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में इस बार विद्यार्थियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। विशेष सावधानी रख रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा क्योंकि उनको गलती सुधारने का अवसर नहीं मिल पायेगा।
इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने पर त्रुटि सुधार का अवसर नहीं दिया जायेगा। विद्यार्थियों को फोटोग्राफ व सिग्नेचर दिए गए मानकों के अनुरूप ही अपलोड करने होंगे। ऐसा न होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। इस कारण नीट यूजी 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते समय विद्यार्थियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।