
Miss World Ishika Taneja ने एक्टिंग, ग्लैमर छोड़ने का ऐलान किया, महाकुंभ स्नान के बाद घोषणा
RNE Network.
एक्ट्रेस-मॉडल इशिका तनेजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद चर्चा में आई महज 30 साल की इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया छोड़ने का ऐलान किया है।
जानिये कौन है ईशिका :
वर्ष 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीत चुकी इशिका मधुर भंडारकर की “इंदु सरकार” में अपने अभिनय से पोपुलर हुई थी। साल 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया था।
अब ये घोषणा की :
इशिका ने खुद को आध्यात्म और सनातन धर्म के लिए समर्पित कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है। इसका ऐलान खुद इशिका ने किया है। हालांकि, वह साध्वी नहीं बनी हैं, बल्कि वह खुद को सनातनी मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक्टिंग से दूर हो गई हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, जिसके जरिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है तो वह ऐसी फिल्मों में जरूर काम करेंगी। यानी, इशिका धार्मिक फिल्में करने पर विचार कर सकती हैं।