Skip to main content

रीट में कैंडिडेट का होगा फेस रिकग्निशन, डमी को पकड़ सकेंगे, परीक्षा के लिए बोर्ड ने 1750 परीक्षा केंद्र बनाए हैं

RNE Network

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से रीट – 2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होगा। परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों पर अंकुश लगाने के लिए कैंडिडेट्स के चेहरे की पहचान होगी। अंगूठा निशानी भी ली जायेगी।

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारी भी शुरू कर दी है। रीट 2024 के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इसमें लेवल 1 के लिए 3, 46, 625, लेवल 2 के लिए 9, 68, 501 और दोनों लेवल में 1, 14, 696 आवेदन आये थे। परीक्षा के लिए राज्य में 1750 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।