Skip to main content

Barmer : विरधाराम को तस्कर-हिस्ट्रीशीटर बताते हुए संपति जब्त की थी, कानपुर के पास एक्सीडेंट में मौत

RNE Network Barmer.

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने जिस विरधाराम को हिस्ट्रीशीटर और तस्कर बताते हुए कल संपति फ्रीज की थी उसकी संपति फ्रीज होने के कुछ ही घंटों में आज सुबह मौत हो गई। विरधाराम की मौत उत्तरप्रदेश के कानपुर एक्स्प्रेस-वे पर बिलहौर के पास हुई है। बताया जाता है कि विरधाराम बिहार के गया जा रहा था। इसी दौरान कर एक्सीडेंट हो गया। उसके दो दोस्त भी घायल हुए हैं।

एक दिन पहले ही संपति फ्रीज :

दरअसल बाड़मेर में पुलिस ने विरधाराम की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी सोमवार को फ्रीज की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद मंगलवार सुबह एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर को गालाबेरी गांव में आलीशान घर को सीज किया था। इसके साथ ही क्रेटा कार और 3 बसों को भी ब्लैकलिस्ट करने के लिए संबंधित आरटीओ को लेटर लिखा था।

जानिये कहाँ, कैसे हुए एक्सीडेंट :

प्राप्त जानकारी के मुतबिक विरधाराम और उसके दोस्त वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम सोमवार को बाड़मेर से कार में गयाजी के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश में कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में विरधाराम की मौत हो गई। वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढे 👇👇