Skip to main content

शिक्षा विभागीय कर्मचारी नेता के.के. बोहरा को शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र की श्रद्धांजलि

RNE Bikaner.

शिक्षा विभागीय कर्मचारी नेता के के बोहरा का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। वे पिछले चार दिनों से पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन थे।


उनकी शवयात्रा उनके निवास जोशीवाडा से चौखूंटी शमशान गई जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी।
शवयात्रा में कर्मचारी नेता, शिक्षा विद, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित परिवार जन शामिल थे।


कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, रामनाथ आचार्य,कमल नारायण आचार्य, जुगल किशोर बिस्सा, श्याम बिस्सा अनिल, सुनील, गिरिराज अंतिम यात्रा में शामिल हुए।