Skip to main content

8100 रुपये दो और जल कनेक्शन ले लो, आम जन को राहत, जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है

RNE Network

जल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अब रोडकट की अनुमति के लिए जेडीए, नगर निगम व नगरपालिकाओं के चक्कर लगाने, प्लम्बर का चयन करने, कनेक्शन की सामग्री खरीद कर लाने जैसी परेशानियों से जलदाय विभाग ने राहत दे दी है।


विभाग ने जल कनेक्शन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया है। आवेदक को अब जल मित्र पोर्टल पर आवेदन करते समय 8100 रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद जलदाय विभाग सभी अनुमतियां अपने स्तर पर लेगा और जल कनेक्शन जारी करेगा।


विभाग ने अवैध कनेक्शनों पर लगाम लगाने की दिशा में ये कदम उठाया है। रहवास प्रमाण पत्र, पट्टा नहीं होने पर किसी को जल कनेक्शन लेने से वंचित नहीं करेगा। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और पासपोर्ट होने के आधार पर भी कनेक्शन जारी किया जायेगा।

जलदाय मंत्री का बयान:

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का इस योजना पर कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा थी कि घर बैठे ही आम आदमी को जल कनेक्शन मिले। उनकी मंशा के अनुरूप ही सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। जल मित्र पोर्टल पर आवेदन के साथ राशि जमा करानी है, इसके बाद सभी तरह की अनुमतियां विभाग लेगा। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभाग के स्तर पर परिपत्र जारी कर दिया गया है।