Skip to main content

रंग आनंद 2025: नाट्य गुरु डॉ अर्जुन देव चारण करेंगे उद्घाटन, पांच दिन चलेगा ये राज्य स्तरीय नाट्य समारोह

  • 21 को होगा आनंद वि आचार्य के अंतिम नाटक ‘ सरदार ‘ का विमोचन
  • बुलाकी भोजक को मिलेगा 21 को ही इस बार का रंग आनंद अवार्ड

RNE Special.

राज्य का प्रतिष्ठित ‘ रंग आनंद नाट्य समारोह 2025 ‘ आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। 5 दिन चलने वाले इस नाट्य समारोह को लेकर रंगकर्मियों, दर्शकों व शहर वासियों में जबरदस्त उत्साह है। इस नाट्य समारोह की आयोजक संस्था भले ही संकल्प नाट्य समिति हो, मगर मूल रूप से शहर का हर रंगकर्मी इसका आयोजक है। इस बार इस समारोह की बड़ी बात ये है कि सानिध्य नाट्य गुरु डॉ अर्जुन देव चारण का मिलेगा। वे ही आज शाम इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।

डॉ चारण पांचों दिन यहीं रहेंगे।

पहले दिन रम्मत, जोधपुर की तरफ से ‘ गवाड़ी ‘ नाटक मंचित होगा। डॉ अर्जुन देव चारण के लिखे इस नाटक का निर्देशन आशीष देव चारण ने किया है। इस समय यह नाटक सबसे चर्चित नाटक है इन दिनों का।

इस बार यह समारोह 5 दिन तक चलेगा। पिछले साल 3 नाटक हुए मगर इस बार 5 नाटक मंचित होंगे। 4 नाटक बीकानेर के प्रमुख रंग निर्देशकों के है। स्व प्रेरणा से इस समारोह में नाट्य दल, निर्देशक नाटक मंचित करते हैं। व्यवस्था का भार अकेले अभिषेक आचार्य नहीं संभालते, बीकानेर के रंगकर्मी संभालते हैं। सम्मानीय प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा, बुलाकी भोजक, वसीम राजा सहित अनेक रंगकर्मी है जो मन से पूरे समारोह में जुटे रहते हैं।

इस बार का समारोह दो अन्य आयोजनों के कारण खास है। ये दोनों ही आयोजन 21 फरवरी यानी समारोह के अंतिम दिन होंगे। इस दिन स्व आनंद वि आचार्य के लिखे अंतिम नाटक ‘ सरदार ‘ का विमोचन होगा। ये विमोचन डॉ अर्जुन देव चारण करेंगे। ये महत्ती नाटक है।

इसी दिन नाट्य मंचन के बाद इस साल का रंग आनंद अवार्ड बुलाकी भोजक को अर्पित किया जायेगा। इस आयोजन के अतिथि डॉ चारण के अलावा बिहारी लाल विश्नोई होंगे।