
अशोक आचार्य ने आईरेक्स इंटरनेशनल ने 485 विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक सामग्री दिलाई, अब तक 5000 को लाभ!
RNE Bikaner.
बीकानेर नगर निगम के पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने स्कूली बच्चों को सह-शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करवाने की एक अनूठी पहल की है। इस कड़ी में मंगलवार को 485 विद्यार्थियों को सह-शैक्षणिक सामग्री वितरित की। आचार्य ने बताया कि आइरेक्स इंटरनेशनल द्वारा यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उनके द्वारा कुल पांच हजार विद्यार्थियों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी।
दरअसल मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरासर तथा मां सरस्वती विद्या मंदिर मेहरासर के 485 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, ज्यामिति बॉक्स, पानी की बोतल, लंच बॉक्स उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान आइरेक्स इंटरनेशनल कंपनी के प्रतिनिधि दर्शन आचार्य का आभार बताया गया। कार्यक्रम के दौरान अविनाश मीणा, ललित सोढा, पूजा राठौड़, तिलोक चांवरिया, नहा कवर, शैलेश आचार्य मदनलाल मारू, भंवर सिंह, करणी सिंह, मदन सिंह मेहरासर, चेतन पेमाराम मारू, प्रेम कावनी, धर्मपाल, मनोज कुमार, राजेश कुमार, राधा कृष्ण, कुशा और गणेश मारू सहित अनेक लोग मौजूद रहे। आचार्य ने बताया कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
इनके प्रेरणा :
आचार्य ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल तथा कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की प्रेरणा और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामकिसन आचार्य के प्रोत्साहन से जनहित का यह काम हो रहा है।