
निजी जिम में हुआ हादसा, 17 वर्षीय आचार्य की मौत
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर के अंदरूनी इलाके उस्ता बारी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां जिम में पॉवरलिफ्टिंग कर रही 17 वर्षीय युवती पर रॉड गिरने से मौत हो गई है।
युवती की पहचान यष्टिका आचार्य पुत्री ऐश्वर्य आचार्य (धींगानिया महाराज) के रूप में की गई है। हादसा होने के साथ ही युवती को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक युवती को बचाने में सफल नहीं हो पाए।