Skip to main content

कांग्रेस की तर्ज पर चंद्रबाबू नायडू ने भी मुस्लिमों को राहत दी, भाजपा सहित एनडीए के अन्य दलों की बोलती बंद, नायडू के फैसले से चकित

RNE Network

भाजपा के नेतृत्त्व वाले एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, सहयोगी दल अपने स्तर पर निर्णय लेकर बारबार भाजपा के सामने परेशानी खड़ी कर रहे हैं। बिहार में जेडीयू और आंध्रप्रदेश में टीडीपी के कुछ निर्णय इसी तरह के हो रहे हैं जिन पर भाजपा को कुछ बोलते ही नहीं बनता है।रमजान का महीना आते ही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को इस महीने के लिए विशेष रियायत दी तो भाजपा को लगा कि उसे बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। तेलंगाना के सीएम रेवन्त रेड्डी ने रमजान के महीनें में मुस्लिमों को एक घन्टे पहले दफ्तर छोड़ने की इजाजत दी थी। भाजपा ने सोचा, कांग्रेस को घेरने का अच्छा अवसर मिल गया। इसे भाजपा नेताओं ने तुष्टिकरण बताना आरम्भ कर दिया।मगर भाजपा को तुरंत ही अपने मुंह पर ताला लगाना पड़ा और इस मसले पर मुंह बंद करना पड़ा। क्योंकि एनडीए की सहयोगी टीडीपी ने भी कांग्रेस की राह पकड़ ली। आंध्रा के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य में मुस्लिमो को रमजान के महीने में वही सुविधा दे दी। अब भाजपा की बोलती बंद हो गई है।