Skip to main content

राहुल ने कहा, मायावती साथ देती तो भाजपा नहीं जीत पाती, मायावती ने जवाब में कहा, कांग्रेस का व्यवहार शत्रुता वाला

RNE Network

राहुल गांधी कल से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और अनेक आयोजनों में भागीदारी कर रहे हैं। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र राजबरेली में कई आयोजनों का हिस्सा बन रहे हैं। इन आयोजनों में कल उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर राजनीतिक हमला किया। मायावती भी इस पर चुप नहीं रही। उन्होंने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। इससे यूपी में एकबारगी सियासत गर्मा गई है।राहुल का पहले हमला:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि हम चाहते थे कि मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ती तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती।

राहुल ने कहा कि कांशीराम ने नींव रखी। बहनजी ने काम किया। यह मैं भी मानता हूं। मेरा सवाल है, बहनजी आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ी? हम चाहते थे, भाजपा के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़े। लेकिन मायावती जी किसी न किसी कारण से नहीं लड़ी। इस बात का हमें दुख है।मायावती का पलटवार:

राहुल गांधी के बयान पर मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राहुल पर बसपा के प्रति शत्रुता और जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जिन राज्यों में कांग्रेस मजबूत है या जहां उसकी सरकारें हैं, वहां बसपा और उनके समर्थकों के प्रति द्वेष व जातिवादी रवैया अपनाया जा रहा है। लेकिन यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बसपा के साथ गठबन्धन की भ्रामक बातें की जा रही है। यह उस पार्टी का दौहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?