Skip to main content

लॉकर में रखे लाखों रुपये चट कर गई दीमक, कर्नाटक के एक राष्ट्रीयकृत बैंक की है ये घटना

RNE Network

उल्लाव मेंगलुरु के दक्षिण कन्नड़ जिले में उल्लाल के कोटेकार स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के लॉकर में रखे गए 8 लाख रुपयों को दीमक लग गई।जानकारी के अनुसार छह माह पहले उपभोक्ता ने लॉकर में यह राशि रखी थी। लॉकर तक बारिश का पानी भी पहुंचाने का अंदेशा, जिससे उसमें रखे नोट काले- धूसरित हो गए तथा ज्यादातर को दीमक लग गई। नोट टुकड़ों में मिले हैं।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि आरबीआई के नियमों के अनुसार पैसों को बैंक लॉकर में नहीं रख सकते। पैसा गंवाने वाले ग्राहक ने बैंक के केंद्रीय कार्यालय में इसकी शिकायत की है।