Skip to main content

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अभिनंदन, संगठन को मजबूत करने पर चर्चा

RNE Bikaner

बीकानेर के भाजपा नेताओं ने सोमवार को जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया।

इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने राठौड़ का अभिनंदन करने के साथ ही संगठनात्मक चर्चा भी की।स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, विजय आचार्य, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत, आईटी विभाग प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, पूर्व जिला मंत्री अरुण जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, किशन प्रजापत, त्रिलोकचंद पालीवाल, मांगीलाल नाई इत्यादि सम्मिलित रहे।प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने इस अवसर पर पार्टी नेताओं से संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।