Skip to main content

रीट 2024: अनाधिकृत लोग परीक्षा केंद्र में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, पहचान पत्र जारी होंगे, रीट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, फोटो सहित पहचान पत्र जारी करेंगे

RNE Network

रीट में चीट रोकने के लिए इस बार बहुत ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। एक भी अवसर फर्जीवाड़े का किसी को न मिले, इसके प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार रीट की परीक्षा हो रही है इस कारण विशेष सावधानी बरती जा रही है।सरकार ने पारदर्शी परीक्षा आयोजित हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को गाइडलाइन जारी की है। इस बार रीट का आयोजन बोर्ड कर रहा है। परीक्षा केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों को तो बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा केंद्र में जिन कार्मिकों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें भी बिना प्रवेश पत्र प्रवेश नहीं दिया जायेगा।