Skip to main content

Bikaner: कल महाशिवरात्रि पर फल सब्जी मंडी बंद रहेगी, मंडी परिसर में शिव का भव्य पूजन किया जायेगा

RNE Bikaner.

कल बुधवार को बीकानेर की फल सब्जी मंडी बंद रहेगी। कल मंडी में कोई कारोबार नहीं होगा। इसलिए फल व सब्जी के छोटे व्यापारी, आम आदमी अपनी जरूरत की सब्जियां, फल आज खरीद सकते हैं। क्योंकि उनको आज के बाद ख़रीददारी का अवसर गुरुवार को ही मिलेगा।बीकानेर फूड वेजिटेबल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट्स सोसायटी के निर्णय के अनुसार पूगल रोड स्थित फल सब्जी मंडी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बंद रहेगी। मंडी में शिवरात्रि के दिन पूजन सुबह 9.30 बजे मंडी परिसर में होगा।