Skip to main content

परीक्षार्थी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे, दो विशेष गाड़ियां भी, जयपुर में सबसे ज्यादा व बालोतरा में सबसे कम परीक्षार्थी

RNE Network

राज्य में 27 व 28 फरवरी को अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘ रीट ‘ का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की तरफ से किया जा रहा है।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के 14 लाख 29 हजार 800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रदेश के 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केंद्र इस परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2 दिन में तीन परियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसमें 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थी वो भी शामिल है जिन्होंने लेवल-1 व लेवल-2 दोनों में आवेदन किया है।जयपुर में सर्वाधिक परीक्षार्थी:

प्रदेश भर में हो रही रीट परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी आएंगे। इसके लिए जयपुर शहर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिनके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।5 दिन फ्री रोडवेज बसों में सफर:

रीट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी 5 दिन तक रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। दो विशेष ट्रेन भी चलाई गई है।फेस रिकग्निजेशन से मिलेगी एंट्री:

इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थी के बारे में पूरी जानकारी आ जायेगी। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन होगा। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।