Skip to main content

तेलंगाना के स्कूलों में तेलगु भाषा को पढ़ाना अनिवार्य किया, तेलंगाना सरकार ने तेलगु की अनिवार्यता का आदेश जारी किया

RNE Network

संयुक्त राष्ट्र संघ के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया था कि यदि बच्चे को उसकी प्रारंभिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए तो वह जल्दी विकास करता है। बाद में मातृभाषा को प्रदेशों ने अपनी अस्मिता से जोड़ लिया। ताकि उनकी भाषा व संस्कृति बच सके। इसी कड़ी में अब तेलंगाना सरकार ने भी अपनी मातृभाषा तेलगु को लेकर नया आदेश जारी किया है। तेलंगाना सरकार ने सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी व अन्य बोर्डों से जुड़े स्कूलों में तेलुगू भाषा अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने के आदेश दिए हैं। आदेश सत्र 2025- 26 से प्रभावी होगा। राज्य के शिक्षा निदेशक ( स्कूल ) को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।राजस्थान में राजस्थानी कब ?

राजस्थान के लोग, बुद्धिजीवी लगातार प्राथमिक शिक्षा से राजस्थानी भाषा पढ़ाने की मांग कर रहे हैं, मगर कोई सरकार इस पर ध्यान ही नहीं दे रही। कब जागेगी राज्य की सरकार व प्रशासन, बड़ा सवाल है।