
महाराष्ट्र व असम में ये सिस्टम लागू है वर्तमान में, इस विषय पर निर्णय सरकार जल्द लागू कर सकती है
RNE Network
लगता है अब राजस्थान के शिक्षकों की ड्रेस भी सेम – सेम हो जायेगी। राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए जल्द एक ड्रेस कोड लागू कर सकती है।
पहले बच्चों की एक समान ड्रेस पर चर्चाएं थी। विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए शिक्षा विभाग इस पर विचार कर रहा है। शिक्षक संगठन भी इस विचार के समर्थन में है। शिक्षा विभाग फिलहाल इस प्रस्ताव की व्यावहारिकता का अध्ययन कर रहा है।
महाराष्ट्र व असम के बाद शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाला तीसरा राज्य राजस्थान बनेगा। इसी शैक्षणिक सत्र से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में यह सलाह दी थी।
शिक्षकों को साधारण व शालीन वस्त्र पहनने की सलाह भी शिक्षा मंत्री ने दी थी। उनका कहना था कि शिक्षकों के पहनावे का प्रभाव छात्रों पर पड़ता है। इसलिए एक निश्चित ड्रेस कोड से विद्यालय में अनुसाशन व सकारात्मक माहौल बनाया जा सकता है।वर्ष 2017 में वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में भी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात चली थी, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका था। लेकिन इस बार इसी शैक्षणिक सत्र से शिक्षकों के लिए ये नया फरमान आ सकता है। सरकार की इस पहल पर शिक्षा विभाग, अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षक संगठनों में चर्चाएं चल रही है।