Skip to main content

Bikaner News: आईजी ओमप्रकाश ने कल देर रात जारी किए आदेश, बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर में थे पोस्टेड

RNE Bikaner.

प्रदेश में 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ करने वाले मुन्नाभाइयों पर बर्खास्तगी की लाठी लगातार चलाई जा रही है। पिछले दिनों दो SI बर्खास्त करने के बाद कल देर रात चार SI को बर्खास्त किया गया। बर्खास्त किये गए चारों एसआई बीकानेर रेंज के थे और वर्तमान में ये श्री गंगानगर में तैनात थे।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि श्रीगंगानगर में पोस्टेड मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकित गोदारा, और मनीषा सिहाग पर SI भर्ती में गड़बड़ी करने का आरोप है और इन्हें प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया है। दोष सिद्ध होने पर सीसीए 19(2) नियम के तहत बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए है