
जीएसटी से फरवरी में सरकार ने 1.84 लाख करोड़ वसूला, पिछले साल से ये है 9.1 प्रतिशत ज्यादा, बड़ा राजस्व प्राप्त
RNE Network
केंद्र सरकार ने फरवरी 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से 1.84 लाख करोड़ रुपये जुटाए है। सालाना आधार पर इसमें 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
शनिवार 1 मार्च को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले यानी फरवरी 2024 में सरकार ने 1.68 लाख करोड़ रुपये जीएसटी से कलेक्ट किये थे। वहीं इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अब तक 18.24 लाख करोड़ रुपये जीएसटी से आये हैं।
एक महीने पहले यानी जनवरी में सरकार ने जीएसटी से 1.96 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जो पिछले साल जनवरी के मुकाबले 12.3 प्रतिशत ज्यादा था। वहीं फरवरी लगातार 12 वां महीना रहा, जब मंथली कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। साल के पहले 6 महीनों में जीएसटी कलेक्शन 10.87 लाख करोड़ रहा।