
आरओ व ईओ परीक्षा का दुबारा आयोजन 23 तारीख को होगा, पहले नकल व अन्य गड़बड़ियों के कारण निरस्त हुई थी परीक्षा
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राजस्व अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी भर्ती की परीक्षा फिर से आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा को अब पूरी सावधानी से आयोजित करायेगी।नकल और परीक्षा केन्दों में गड़बड़ी के चलते निरस्त हो चुकी राजस्व अधिकारी ( आरओ ) एवं अधिशाषी अधिकारी ( ईओ ) प्रतियोगी परीक्षा – 2022 का दोबारा आयोजन 23 मार्च को होगा। केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर जांच सहित अन्य जरूरी सतर्कता बरती जायेगी। पूर्व में यह भर्ती परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित कराई गई थी, जिसे बाद में निरस्त करना पड़ा था।