
पाक के लिए जासूसी कर रहा था पेट्रोलियम कम्पनी का कर्मचारी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही इस कर्मचारी से कड़ी पूछताछ
RNE Network
बाड़मेर के बालोतरा के पेट्रोलियम संभावित क्षेत्र सरस्वती वेलपेड – 5 में पेट्रोलियम कम्पनी का एक कर्मचारी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। उसने पाकिस्तान बैठे कुछ लोगों को अपनी बैंक डिटेल्स भेजी थी। जब उसके मोबाइल को खंगाला गया तो व्हाट्सएप कॉल पर कई बार पाकिस्तान में बात करने का तथ्य सामने आया।पुलिस ने उसे गुरुवार को पकड़ा था। बाड़मेर की सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी से पूछताछ की है। बालोतरा एसपी गोपाल सिंह भाटी के अनुसार सड़ा गांव में सरस्वती वेलपेड – 5 के काम मे जुटी हेलिबर्टन कम्पनी के सुरक्षाकर्मी ने लेबर प्यारे खान (25 वर्ष ) के बारे में सिणधरी पुलिस को जानकारी दी थी। उसे प्यारे खान की गतिविधियां संदिग्ध लगी थी। सिणधरी पुलिस ने शिव इलाके ( बाड़मेर ) के जोरानाडा निवासी प्यारे खान पुत्र जमाल खान को जासूसी के शक में हिरासत में लिया और मोबाइल जब्त कर लिया था। उस पर सामरिक सूचनाएं साझा करने का शक है।